DTC Bus Conductor Strike: दिल्ली में क्लस्टर बसों (Cluster Bus) के कंडक्टर हड़ताल (Bus Conductor Strike) पर हैं. दरअसल 19 जून से दिल्ली में क़रीब एक हज़ार क्लस्टर बसों का परिचालन बंद होने वाला था. जिसको लेकर इन्हें बेरोज़गारी की चिंता सता रही थी. हालांकि हाइकोर्ट ने इन बसों के हटाए जाने की तारीख़ बढ़ा दी है और इसे 15 जुलाई कर दिया है. निजी बस निर्माता कंपनी के बीच 10 साल का कॉन्ट्रैक्ट 19 जून को ही ख़त्म हो रहा है. लेकिन अभी हाइकोर्ट से थोड़ी राहत मिली है लेकिन इनकी चिंता कम नहीं हुई है. इस हड़ताल के चलते आम जनता को किन समस्याओं का सामना करना पड़ रहा है देखिए ग्राउंड रिपोर्ट