राजस्थान की सबसे सुरक्षित मानी जाने वाली अजमेर की हाई सिक्योरिटी जेल में ड्रोन मिलने से हड़कंप मच गया है. सफाई के दौरान एक छोटा सा ड्रोन मिलने से जेल प्रशासन पर सवाल उठ रहे हैं. जेल प्रशासन ने फौरन सीनियर ऑफिसर को इसकी जानकारी दी. शिकायत के बाद सिविल लाइन थाना पुलिस ने ड्रोन की एक्सपर्ट से जांच शुरू कर दी है जेल परिसर के पिछले हिस्से में जहां किसी का भी मूवमेंट नहीं होता. वहां एक ड्रोन पाया गया. पुलिस ने फिलहाल ड्रोन को जप्त कर लिया गया है और उसकी कंपनी और ड्रोन में लगे मेमोरी कार्ड की एक्सपर्ट से जांच कराई जा रही है।