डायरेक्टरेट ऑफ रेवेन्यू इंटेलिजेंस यानी DRI ने सोने की तस्करी के एक बड़े रैकेट का पर्दाफ़ाश किया है. पोल्ट्री अप्लायंस का बिज़नेस करने वाले एक शख़्स पर शुरू से ही सोने की तस्करी कर उसे ग्रे मार्केट में बेचने का शक था. वो पोल्ट्री से जुड़े उपकरणों को कई दिनों से दुबई से इंपोर्ट कर रहा था. अंडे के लिए इंक्यूबेटर दुबई से आयात करता था और उस इंक्यूबेटर का जो सांचा होता था उसमें 40 से 50 किलो विदेशी मार्क वाला सोना आता था. इसी तरीके से 2017 में इस शख़्स ने 300 किलो विदेशी मार्क वाला सोना दुबई से तस्करी किया है जिसकी क़ीमत 90 करोड़ बताई जा रही है.