राजस्व आसूचना निदेशालय (DRI), मुंबई ने एक ऐसे गैंग का पर्दाफाश किया है, जो डिप्लोमेट्स के नाम पर विदेशी कारों को इंपोर्ट (Luxury Cars Smuggling) कर भारत लाते थे, जिसके चलते इन्हें करीब 204 प्रतिशत कस्टम ड्यूटी नहीं भरनी पड़ती थी. डीआरआई को जब इस गैंग के बारे में पता चला तो उन्होंने ऑपरेशन मोंटे कार्लो (Monte Carlo) लॉन्च किया और इन पर कड़ी निगाह रखनी शुरू की. डीआरआई ने लग्जरी कार तस्करी मामले में तीन लोगों को गिरफ्तार किया है. इस रैकेट में कुछ और बड़े नाम शामिल होने की आशंका जताई गई है.