Bengaluru News: कन्रड़ अभिनेत्री रान्या राव सोने की तस्करी में गिरफ्तार! बेंगलुरु हवाई अड्डे पर DRI द्वारा 14.8 किलो सोना जब्त. पिता वरिष्ठ IPS अधिकारी हैं. सूत्रों के अनुसार, अभिनेत्री दुबई से बेंगलुरु की यात्रा कर रही थी जब उसे DRI अधिकारियों ने रोका। गहन तलाशी के बाद, सोने की बड़ी मात्रा का पता चला, जिसे अभिनेत्री ने अपने कपड़ों में छिपा रखा था.