Rajasthan News: भर्ती परीक्षाओं में गड़बड़ी रोकने के लिए राजस्थान कर्मचारी चयन बोर्ड ने नया ड्रेस कोड लागू किया है। बोर्ड की परीक्षाओं में अभ्यर्थी अब मेटल जीप वाली जींस और जैकेट पहन कर नहीं जा पाएंगे। बोर्ड के चेयरमैन मेजर जनरल आलोक राज ने एक्स पर पोस्ट कर नए ड्रेस कोड की जानकारी दी। उन्होंने बताया कि विद्यार्थी अब कुर्ता पायजामा पहन कर परीक्षा देने आ सकेंगे। इसके बाद उन्होंने एक और ट्वीट किया और गड़बड़ी करने वालों को सजा दिलाने की बात की। हालांकि उनके आदेश के बाद अभ्यर्थियों ने इसका विरोध शुरू कर दिया। उन्होंने बोर्ड से फैसले पर पुनर्विचार की मांग की है।