US Bans Transgenders From Women Games: अमेरिका के राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने बड़ा फैसला लेते हुए महिला वर्ग के खेलों में ट्रांसजेंडरों की एंट्री बंद कर दी है. उन्होंने इससे जुड़े कार्यकारी आदेश पर हस्ताक्षर कर दिए हैं. डोनाल्ड ट्रंप ने तालियां बजाते हुए कहा कि हम महिला एथलीटों की गौरवशाली परंपरा की रक्षा करेंगे और हम पुरुषों को हमारी महिलाओं और हमारी लड़कियों को पीटने, घायल करने और धोखा देने की अनुमति नहीं देंगे. अब से महिला खेल केवल महिलाओं के लिए होंगे. #US #America #DonaldTrump #WomenGames #Transgenders #TransgenderPlayers