Trump 2.0: अमेरिका की डोनाल्ड ट्रंप सरकार ने USAID को बंद कर दिया है. इस एजेंसी के जरिए दुनिया भर में अमेरिका अपने सॉफ्ट पावर का इस्तेमाल करते आया था. एजेंसी की ओर से दुनिया के कई देशों में शिक्षा, स्वास्थ्य, जलवायु परिवर्तन और कृषि को लेकर तमाम योजनाएं चलाई जा रही थी. भारत में भी इस योजना के तहत कई काम हुए. USAID के बंद हो जाने से भारत पर क्या असर होगा ये जानने के लिए जीतेंद्र दीक्षित ने बात की भोजराज चौहान से जो कि मुंबई में अमेरिकी काउंसलेट से रहे है और अमेरिकी मामलों के जानकार हैं.