Donald Trump का Mexico के Illegal Migrants पर बड़ा कदम, Guantanamo Bay की Jail में भेजने की तैयारी

  • 2:56
  • प्रकाशित: जनवरी 30, 2025

Donald Trump On Illegal Migrants: अमेरिका (America) अवैध प्रवासियों को लेकर बहुत सख्ती बरत रहा है. राष्ट्रपति पद की शपथ लेते ही ट्रंप ने अवैध प्रवासियों (US Illegal Migrants) पर एक्शन लिए जाने के आदेश जारी कर दिए थे. द हिल की रिपोर्ट के मुताबिक, ट्रंप ने बुधवार को कहा कि वह अवैध प्रवासियों को ग्वांतानामो की खाड़ी (Guantanamo Bay) में निर्वासित करेंगे. उन्होंने खाड़ी में अवैध प्रवासियों के निर्वासन के लिए एक सुविधा तैयार करने के एक कार्यकारी आदेश पर हस्ताक्षर करने की बात कही है.

संबंधित वीडियो