किम से ऐतिहासिक मुलाकात के बाद बोले अमेरिकी राष्ट्रपति ट्रंप ने कहा- इतिहास का नया अध्याय शुरू हुआ. उन्होंने कहा कि किम के लिए ये बड़ा मौका है. हमने एक दूसरे को ठीक से जाना है. ऐटमी निरस्त्रीकरण के लिए समझौता हुआ. अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने कहा कि बातचीत उम्मीद से कहीं बेहतर हुई है. कोई भी जितना उम्मीद कर सकता है उससे बेहतर बातचीत हुई है. उन्होंने कहा कि हम दोनों के बीच बेहतर रिश्ते है और हम मिलकर बड़ी समस्या का हल करेंगे. किम जोंग उन से मुलाकात के बाद डोनाल्ड ट्रंप ने कहा युद्ध तो कोई भी कर सकता है, लेकिन शांति लाना सिर्फ बहादुरों के बस का काम है.