कश्मीर पर मध्यस्थता को लेकर अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप के दावे को लेकर आज संसद के दोनों सदनों में जमकर हंगामा किया. हालांकि विदेश मंत्री एस जयशंकर ने दोनों सदनों में बयान देते हुए कहा कि प्रधानमंत्री मोदी ने ट्रंप से कभी मध्यस्थता की अपील नहीं की लेकिन विपक्ष इस मसले पर प्रधानमंत्री मोदी के बयान की मांग पर अड़ा हुआ है. आज लोकसभा से विपक्ष ने वॉकआउट भी किया. वहीं भारी हंगामे के चलते राज्यसभा की कार्यवाही स्थगित करनी पड़ी.