Donald Trump On Panama Canal and Mars: अच्छा हुआ America नहीं आए China के President Jinping!

  • 4:18
  • प्रकाशित: जनवरी 22, 2025

 

Donald Trump On Panama Canal and Mars: ट्रंप सपनों के सौदागर हैं. वो शब्दों के भी अच्छे बाजीगर हैं. शब्दों की चाशनी में सपनों को कैसे लपेटा और फिर परोसा जाता है, वो अच्छे से समझते हैं. साथ ही चीन जैसे अपने प्रतिद्वंदियों को आइना दिखाना भी उन्हें अच्छी तरह आता है. अच्छा हुआ जो ट्रंप के शपथ ग्रहण में चीनी राष्ट्रपति जिनपिंग अमेरिका नहीं गए, क्योंकि ट्रंप ने ऐसा सुनाया कि जिनपिंग के सीने पर सांप लोट जाता.

संबंधित वीडियो