Donald Trump Oath: डोनाल्ड ट्रंप (Donald Trump) ने अमेरिका के राष्ट्रपति पद की शपथ से पहले मेक अमेरिका ग्रेट अगेन विक्ट्री रैली को संबोधित किया. इस दौरान ट्रंप ने गाजा युद्धविराम समझौते का जिक्र किया और कहा कि यदि मैं राष्ट्रपति होता तो यह संघर्ष कभी नहीं होता. साथ ही उन्होंने गाजा युद्धविराम समझौता का श्रेय लेते हुए कहा कि हमने मध्य पूर्व में स्थायी शांति की दिशा में पहले कदम के रूप में ऐतिहासिक युद्धविराम समझौता किया है. साथ ही कहा कि हम अमेरिका को फिर से महान बनाने जा रहे हैं.