Donald Trump To NATO Countries: डोनाल्ड ट्रंप के सत्ता में आते ही अमेरिका की नीतियां बदल गई हैं. पूरे यूरोप में उथल-पुथल मच गई है. नाटो (NATO) के भविष्य पर भी सवाल उठ रहे हैं, क्योंकि नाटो देशों को राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने अब अधर में छोड़ दिया है, उन्होने दो टूक कह दिया है कि जो खर्चा नहीं करते उन देशों को बचाने नहीं जाएंगे. यानी नाटो देशों को ट्रंप ने मैसेज दे दिया है. साथ ही कहा है कि अब नाटो देशों की सेना पर पैसा नहीं खर्च करेंगे.