Trump Sanctions Internationl Criminal Court: अमेरिका के राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप (Donald Trump) शपथ ग्रहण के बाद से ही एक्शन में हैं. ट्रंप लगातार अपने आदेशों के जरिये दुनिया का ध्यान अपनी ओर खींच रहे हैं. इस बार ट्रंप ने अपने एक एक्जीक्यूटिव आदेश में अमेरिका और उसके करीबी सहयोगी इजरायल को निशाना बनाने वाली "निराधार" जांच के लिए अंतरराष्ट्रीय अपराध न्यायालय (International Criminal Court) पर प्रतिबंध लगाए हैं. आदेश में कहा गया है कि हेग की अदालत ने इजरायल के प्रधानमंत्री बेंजामिन नेतन्याहू (Benjamin Netanyahu) के खिलाफ गिरफ्तारी वारंट जारी करके "अपनी शक्ति का दुरुपयोग" किया है. नेतन्याहू ने मंगलवार को अमेरिकी राष्ट्रपति के साथ मुलाकात की थी.