Donald Trump Declares National Emergency at Mexico Border: डोनाल्ड ट्रंप ने सत्ता में आते ही उन सभी लोगों के लिए खलबली मचा दी है...जो गैर कानूनी तरीके से या तो अमेरिका में रह रहे हैं...या फिर अमेरिका आने का विचार कर रहे हैं...या फिर अवैध तरीके से लोगों को अमेरिका भेजने का धंधा करते हैं...ऐसे सभी लोगों की दुकाने अब बंद होने वाली है...उन्हें जेल में भी डाला जा सकता है...साथ ही उन्हें उनके देश में डिपोर्ट भी किया जाएगा. दूसरी बार अमेरिका का राष्ट्रपति बनते ही ट्रंप ने दमदार भाषण दिया...और कई बड़े और कड़े फैसलों का ऐलान किया. इन्हीं में से एक था अमेरिका-मैक्सिको बॉर्डर पर दीवार खड़ी करने का आदेश...लेकिन सवाल है कि ट्रंप ने मेक्सिको बॉर्डर पर दीवार खड़ी करने का आदेश क्यों दिया? इस रिपोर्ट में देखिए