अभी तो पार्टी शुरु हुई है लेकिन शुरुआत में ही अंदाजा लग गया कि पार्टी होगी कैसी। जब पार्टी शबाब पर पहुंचेगी तो उसका नजारा कैसा होगा। अपने 47वें राष्ट्रपति के शपथ ग्रहण समारोह के जश्न में डूबा अमेरिका ने देखा कि एक झटके में ट्रंप ने कैसे 9 बड़े फैसले कर लिए और हां, इस आगाज से ट्रंप बहुत प्रसन्न हैं।