बौद्ध धर्मगुरु दलाई लामा अरुणाचल जाने वाले हैं जिस पर चीन दावा करता रहा है और इस दौरे से पहले असम के प्रतिबंधित उग्रवादी संगठन उल्फ़ा ने दलाई लामा को धमकी देते हुए कहा है कि वो चीन के ख़िलाफ़ कुछ न कहें. ये धमकी उल्फ़ा के धड़े उल्फ़ा आई की तरफ़ से आई है जिसका चीफ़ परेश बरुआ है, और माना जाता है कि परेश बरुआ इस समय चीन में है. दलाई लामा अरुणाचल के तवांग बौद्ध मठ जाने से पहले दो दिन के लिए असम में होंगे. उल्फा की तरफ़ से धमकी भरी जो चिट्ठी लिखी गई है उसमें कहा गया है कि दलाई लामा असम की धरती से अगर भारत के प्रवक्ता की तरह बोलते हैं तो उसे बर्दाश्त नहीं किया जाएगा.