संयुक्त राष्ट्र की आम सभा में विदेश मंत्री सुषमा स्वराज ने आतंकवाद के मसले पर पाकिस्तान को घेर लिया. उन्होंने नवाज शरीफ़ के भाषण का ज़िक्र करते हुए कहा कि जिनके घर शीशे के होते हैं वो पत्थर नहीं फेंका करते. उन्होंने कहा कि बलूचिस्तान में जो कुछ हो रहा है, वह यातना की पराकाष्ठा है. उन्होंने नवाज़ शरीफ की इस बात को भी ग़लत बताया कि भारत बातचीत के लिए कोई शर्त रख रहा है. उन्होंने कहा कि भारत ने सारी पहल दोस्ती की है और इस दोस्ती का सिला उसे पठानकोट और उड़ी के तौर पर मिला है.