डोंबिवली की महिला ने खुद खोज निकाला अपने पर्स चोर को

मुंबई से सटे डोम्बिवली में रहने वाली एक महिला ने पुलिस के भरोसे बैठने की बजाय खुद ही तहकीकात कर ना सिर्फ चोर का पता लगाया बल्कि उसे पकड़कर पुलिस के हवाले भी कर दिया. हैरानी की बात है कि पर्स चोर महिला की अपनी ही सोसायटी में रहने वाला निकला.