अंतरराष्ट्रीय बाज़ार में कच्चे तेल का भाव घट रहा है तब दाम क्यों बढ़ रहे हैं. महाराष्ट्र के परभणी में पेट्रोल 88 रुपये प्रति लीटर के करीब पहुंच गया है. डीज़ल के दाम में वृद्धि होने पर किसानों की लागत पर क्या असर पड़ रहा होगा, हम यह नहीं जानते हैं. किसान जानता है. वह अपनी लड़ाई लड़ रहा है। भले नतीजा न निकले मगर वह अखबारों में कृषि मंत्रालय के विज्ञापन देखकर अपनी हालत का अंदाज़ा नहीं लगाता बल्कि अपनी जेब देखता है, कर्ज़े का हिसाब देखता है, उससे अंदाज़ा लगाता है.