बंगाल में हफ़्ते भर से चल रही डॉक्टरों की हड़ताल आज ख़त्म हो गई. इससे पहले ममता बनर्जी की डॉक्टरों से लंबी बात हुई. वो पहले ही डॉक्टरों की सारी मांगें मानने का भरोसा दिला चुकी थीं. कुछ देर पहले आधिकारिक तौर पर डॉक्टरों ने हड़ताल ख़त्म करने की घोषणा की. उधर बिहार में अब तक मुज़फ़्फ़रपुर में 100 से अधिक बच्चों की मौत एक्यूट इंसेफलाइटिस सिंड्रोम से हो चुकी है. ये साफ़ नज़र आ रहा है कि वहां के अस्पतालों में बीमारी से लड़ने के पूरे साधन नहीं हैं. राज्य के राजनीतिक नेतृत्व को लेकिन जैसे इसकी सुध लेने की फुरसत नहीं है. मुख्यमंत्री नीतीश कुमार तक वहां जाने का समय नहीं निकाल पाए हैं.