कोलकाता में 84 साल के व्यक्ती की मौत पर 2 रेजिडेन्ड डॉक्टरों की इतनी पिटाई की कई कि एक तो अब आईसीयू में भर्ती है और मौत से जंग लड़ रहा है. मरीज के परिजनों द्वारा बेतरतीब पिटाई पर जब डॉक्टरो ने विरोध किया तो ममता बनर्जी ने डॉक्टरो को ही धमका दिया. अल्टीमेटम दे दिया, कहा, 'जब पुलिस वाले काम करते मर जाते हैं तो हड़ताल पर नहीं बैठ जाते. विरोध के समर्थन में ममता के भतीजे अबेश बनर्जी और मेयर फिरहाद हकीम की
बेटी भी शामिल हो गई है. मंगलवार को पहले जूनियर डॉक्टर हड़ताल पर गए थे, बाद में सीनियर डॉक्टर्स भी हड़ताल में शामिल हो गए. डॉक्टरों की हड़ताल की वजह से कोलकाता में अस्पतालों में स्वास्थ्य सेवाएं पूरी तरह ठप हैं. यहां तक कि इमरजेंसी सेवा भी बाधित है. देश भर से इन डाक्टरों को अपनी बिरादरी का समर्थन मिल रहा है. दिल्ली, मुंबई, हैदराबाद, नागपुर, पटना, सिलीगुड़ी, रायपुर सभी जगह पर डॉक्टर सड़कों पर उतर आए हैं. क्योंकि डॉक्टरों की पिटाई के मामले कई शहरों में डॉक्टर विरोध मार्च निकाल रहे हैं.