पश्चिम बंगाल में हड़ताल कर रहे जूनियर डॉक्टरों ने दोपहर दो बजे तक काम पर लौटने के ममता बनर्जी के निर्देश को नहीं माना और कहा कि सरकारी अस्पतालों में सुरक्षा संबंधी मांग पूरी होने तक आंदोलन जारी रहेगा. दिल्ली में भी एम्स के डॉक्टरों ने हड़ताल की है. इस मौके पर ओपीडी भी बंद रहेगी. यहां के डॉक्टरों ने विरोध के तहत कल सफेद पट्टी बांधकर काम किया था. इसके अलावा मुंबई, हैदराबाद और सिलीगुड़ी में भी प्रदर्शन किया जा रहा है.