Coma से वापस लौटे तो मरीजों का जीवन संवारने में जुट गए डॉक्टर नील माधव रथ

  • 24:20
  • प्रकाशित: अक्टूबर 10, 2022
आज वर्ल्ड मेन्टल हेल्थ डे है. इस खास मौके पर आप को डॉक्टर नील माधव रथ से मिलाते हैं. डॉक्टर रथ रोज औसत 70 मानसिक मरीजों का फ्री में इलाज करते हैं और एक भी पैसा नहीं लेते. डॉक्टर रथ SCB मेडिकल कॉलेज से psychiatry डिपार्टमेंट से रिटायर्ड हैं. डॉक्टर रथ का क्लिनिक कटक के महानदी विहार में हैं.

संबंधित वीडियो