Bareilly Violence पर DM का बयान, कहा- सोच समझ कर की गई साजिश | UP News | I Love Mohammed March

  • 3:16
  • प्रकाशित: सितम्बर 27, 2025

Bareilly Violence: 'आई लव मोहम्मद' विरोध प्रदर्शन पर बरेली के डीएम अविनाश सिंह ने कहा, "... कुछ दिन पहले ही एक संगठन ने शुक्रवार को एक मार्च निकालने और विरोध प्रदर्शन के समर्थन में एक ज्ञापन सौंपने की योजना बनाई थी। हमने उन्हें पहले ही लिखित में सूचित कर दिया था कि अगर वे ऐसा करना चाहते हैं, तो उन्हें लिखित अनुमति लेनी होगी, क्योंकि पूरे जिले में बीएनएस की धारा 163 लागू है। इसके बावजूद, कुछ लोग शुक्रवार की नमाज के बाद सड़कों पर उतर आए और शांति भंग करने की कोशिश की। इसके बाद, हमारे मजिस्ट्रेट और पुलिस ने मौके पर सख्त कार्रवाई की, जिससे लोग अपने घरों को लौटने को मजबूर हो गए। पहली नज़र में, ऐसा लगता है कि यह घटना पहले से योजनाबद्ध थी..." #ilovemuhammad #bareillynews #jummahnamaz #protestnews #bareillyprotest #upnews #religiouscontroversy #islamnews #bareiliy #breakingnews #maulanatauqirraja #ilovemuhammadprotest #asaduddinowaisi #chandrashekharazad #kanpurcontroversy2025 #muslimprotestsindia #cmyogi #upnews

संबंधित वीडियो