Disha Salian Death Case: साजिश के सबूत नहीं - दिशा सालियान की मौत की जांच में SIT ने कोर्ट में कहा

  • 3:06
  • प्रकाशित: जुलाई 03, 2025

Disha Salian Death Case: दिशा सालियान की मौत का केस हत्‍या, नहीं बल्कि आत्‍महत्‍या है, ये कहना है, इस मामले में गठित विशेष जांच दल (SIT) का. एसआईटी ने बॉम्बे हाईकोर्ट को बताया है कि उन्हें अब तक किसी भी तरह की साजिश या आपराधिक साजिश के प्रमाण नहीं मिले हैं. हालांकि, SIT ने यह भी स्पष्ट किया कि जांच अब भी जारी है और हर पहलू को गंभीरता से परखा जा रहा है. SIT ने ये बयान, दिशा सालियान के पिता सतीश सालियान की उस याचिका के जवाब में दिया है, जिसमें उन्होंने शिवसेना (UBT) नेता आदित्य ठाकरे और अन्य के खिलाफ एफआईआर दर्ज करने की मांग की थी. 

संबंधित वीडियो