जलवायु कार्यकर्ता दिशा रवि को शनिवार शाम को बेंगलुरू से दिल्ली पुलिस की स्पेशल सेल ने गिरफ्तार किया है. गिरफ्तारी के बाद स्थानीय पुलिस को इसकी सूचना दी गई और फिर स्पेशल सेल दिशा को लेकर दिल्ली रवाना हो गई. दिशा रवि पर आरोप है कि उन्होंने ग्रेटा थनबर्ग के टूलकिट को एडिट किया और फिर उसे शेयर किया. जानकारी के मुताबिक, स्कूल के दिनों से ही दिशा जलवायु और पर्यावरण से जुड़े मुद्दों को लेकर काफी संवेदनशील रही हैं. चाहे बेंगलुरू में पेड़ काटे जा रहे हों या फिर सड़क चौड़ा करने के लिए कुछ ऐसे कदम उठाए जा रहे हों, जिनसे पर्यावरण या जलवायु को नुकसान पहुंचे, उसे लेकर हो रहे विरोध प्रदर्शनों में दिशा ने बढ़ चढ़कर हिस्सा लिया.