UP News: उत्तरप्रदेश में मारे गए शूटर्स के बाद गैंगस्टर रोहित गोदारा ने एक धमकी भरा पोस्ट किया है। रोहित गोदारा ने अपने फेसबुक अकाउंट से बिना नाम लिए मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ को चेतावनी दी है कि उनके भाइयों का एनकाउंटर करने वालों को कभी माफ़ नहीं किया जाएगा और बदला लिया जाएगा। उन्होंने मारे गए शूटर्स को शहीद बताया और सनातन धर्म की आड़ लेकर अपनी बात कही। हालांकि, योगी सरकार अपराध के खिलाफ ज़ीरो टॉलरेंस की नीति पर काम कर रही है और उत्तरप्रदेश में अपराधियों का बोलबाला नहीं चलने दिया जाएगा।