देश में मॉब लिंचिंग और असहिष्णुता को लेकर एक बार फिर बहस छिड़ गई है. बुधवार को देश की कुछ जानी-मानी हस्तियों ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से बढ़ती लिंचिग की घटनाओं पर सख्त कार्रवाई की मांग की है. जिन लोगों ने चिट्ठी लिखी है उनमें अदूर गोपालकृष्णन, अपर्णा सेन, श्याम बेनेगल, रामचंद्र गुहा, सुमित सरकार समेत 49 लोग शामिल हैं. इन्होंने चिट्ठी में ये भी कहा है कि जय श्री राम एक भड़काऊ नारा बन गया है, इसी को लेकर लिंचिंग के कई घटनाएं हुईं हैं. सरकारी और गैर सरकारी सूत्रों के हवाले से इन लोगों ने कुछ आंकड़े भी प्रधानमंत्री के सामने रखे हैं.