सहारा प्रमुख की डायरी के नामों को जाहिर करें : टीएमसी

  • 3:41
  • प्रकाशित: दिसम्बर 01, 2014
संसद में सत्तारूढ़ बीजेपी और तृणमूल के सांसद आमने−सामने हैं। शारदा चिट फंड केस में लगातार हमला झेल रही तृणमूल ने अपने दिल्ली में हमलावर रुख अख़्तियार कर लिया है। सोमवार को पार्टी के सांसद सहारा प्रमुख सुब्रत राय की एक डायरी की रेप्लिका लेकर पुहंच गए। उनकी मांग है कि इस डायरी में जो नाम है सीबीआई उसका खुलासा करे।

संबंधित वीडियो