Lockdown के मारे प्रवासी मजदूरों की बेबसी बयां करती है '1232 KMS'

  • 12:54
  • प्रकाशित: मार्च 26, 2021
लॉकडाउन (Lockdown One Year) के साथ प्रवासी मजदूरों (Migrant Workers) के न भूलने वाली घटनाओं का भी एक साल हो गया है. फिल्मकार विनोद कापड़ी ने ऐसे मजदूरों की बेबसी पर डॉक्यूमेंट्री (Documentary) बनाई. कापड़ी का कहना है कि उन्होंने तमाम लोगों की मदद की. हजारों किलोमीटर की मजदूरों की यात्रा उन्होंने देखी. दिल्ली से बिहार तक सात प्रवासी मजदूरों के साथ 1232 किलोमीटर (1232 KMS) चलकर जाने की दर्द भरी दास्तां भी इनके सामने आईं तो वह इस यात्रा में शामिल हो गए. उन्होंने इस यात्रा को लेकर 86 मिनट की एक डॉक्यूमेंट्री भी बनाई है. कापड़ी ने कहा कि 27 अप्रैल को उन्हें पता चला कि वे मजदूर दिल्ली से सहरसा की यात्रा पर निकल पड़े हैं. फिर वो भी इस यात्रा में साथ हो लिए. इसकी पूरी कहानी डॉक्यूमेंट्री में है.

संबंधित वीडियो