भोपाल में हॉकी स्‍टेडियम की दिशा पूर्व-पश्चिम, सरकारी समझदारी खिलाडि़यों पर पड़ेगी भारी

  • 3:52
  • प्रकाशित: फ़रवरी 17, 2024
भोपाल के मेजर ध्‍यान चंद खेल परिसर में सात करोड़ रुपये की लागत से हॉकी स्‍टेडियम बन रहा है. लेकिन सरकारी समझदारी खिलाडि़यों पर भारी पड़ने वाली है. स्‍टेडियम की दिशा पूर्व-पश्चिम है, उत्‍तर-दक्षिण नहीं... कई खिलाड़ी इस पर सवाल उठा रहे हैं. दरअसल, पूर्व-पश्चिम होने से दिन और शाम को सूरज की सीधी रोशनी से खिलाडि़यों को दिक्कत आएगी उन्हें चोट भी लग सकती है.