बॉलीवुड के ट्रेजडी किंग दिलीप कुमार का आज सुबह निधन हो गया है. दिलीप कुमार ने 98 वर्ष की उम्र में दुनिया को अलविदा कह दिया है. वे काफी लंबे समय से बीमार चल रहे थे. 29 जून को सांस लेने में तकलीफ के बाद उन्हें मुंबई के हिंदुजा अस्पताल के आईसीयू में भर्ती करवाया गया था. हालांकि पत्नी सायरा बानो ने हेल्थ अपडेट देते हुए बताया था कि उनकी हालत स्थिर है, लेकिन अब एक्टर के निधन की खबर सुन सभी हैरान हैं. पूरी दुनिया के साथ-साथ बॉलीवुड इंडस्ट्री में भी मातम पसर गया है.