कांग्रेस नेता दिग्विजय सिंह ने मॉब लिचिंग के लिये संघ और बीजेपी को जिम्मेदार ठहराया. इस मौके पर फिल्म अभिनेत्री शबाना आजमी ने कहा कि ऐसे माहौल मे घुटने टेकने के बजाय मुकाबला करने की जरूरत है. कांग्रेस नेता दिग्विजय सिंह और अभिनेत्री शबाना आजमी इंदौर में एक कार्यक्रम में पहुंचे थे. शबाना आजमी ने सरकार पर हमला करते हुए कहा कि ऐसे माहौल मे हथियार डालने की नहीं बल्कि लड़ने की जरूरत है. वहीं दिग्विजय सिंह ने कहा, 'देश में मॉब लिंचिंग के दो कारण हैं. पहला यह है कि लोगों को समय पर न्याय नहीं मिला, इसलिए लोगों के अंदर गुस्सा है. दूसरी वजह भाजपा और आरएसएस है. इनके कार्यकर्ता लोगों को मॉब लिंचिंग के लिए उकसा रहे हैं. आप देख सकते हैं, आकाश विजयवर्गीय ने कहा था कि हम लोग पहले आवेदन, निवेदन और फिर दे दना-दन करते हैं. मॉब लिंचिंग इसी मानसिकता का परिणाम है.'