Diego Maradona Death Trial: अब मिलेगा माराडोना को इंसाफ! मेडिकल लापरवाही पर सबसे बड़ा केस

  • 5:18
  • प्रकाशित: मार्च 15, 2025

Diego Maradona News: चार साल पहले फुटबॉल स्टार माराडोना की मौत ने ना केवल उनके परिवार बल्कि उनके करोड़ों फैंस को भी हिला कर रख दिया था. तब मेडिकल लापरवाही के आरोप लगे थे आवाजें उठी थीं. अब ये आवाज़े अंजाम तक पहुंची है. माराडोना की मेडिकल टीम में शामिल लोगों पर मेडिकल लापरवाही का केस शुरू हो चुका है. परिवार और उनके चाहने वालों को लगता है कि अब इंसाफ़ होगा जबकि मेडिकल टीम का कहना है को वो दोषी नहीं है. अब मेडिकल लापरवाही साबित हुई तो ये मेडिकल लापरवाही पर सबसे बड़ा फैसला होगा.