देश में 1 मई से कोरोना टीकाकरण (Coronavirus Vaccination) के तीसरे चरण की शुरूआत हो रही है. लेकिन कई राज्यों में वैक्सीन की उपलब्धता को लेकर अनिश्चितता की स्थिति है. महाराष्ट्र और दिल्ली जैसे राज्यों ने कहा है कि उनके पास पार्याप्त संख्या में डोज नहीं हैं. Pfizer ने भारत में आपात इस्तेमाल के लिए दिसंबर 2020 में अर्ज़ी डाल दी थी, स्पूतनिक V ने 19 फरवरी को आवेदन किया, लेकिन भारत के ढुलमुल रवैये के चलते भारत में वैक्सीन का उत्पादन धीमा ही रहा. अमेरिका ने 15 मई 2020 को ही वैक्सीन उत्पादन को तेज़ी देने के लिए ऑपरेशन वार्प स्पीड लांच कर दिया था जिसके तहत करोड़ों डॉलर्स की मदद निजी कंपनियों को दी गयी, वैक्सीन विकसित करने और फिर उसके उत्पादन को बढ़ने के लिए.