संसद की सुरक्षा में सेंध के आरोपी सागर के घर से मिली डायरी में लिखे हैं ये राज

  • 4:54
  • प्रकाशित: दिसम्बर 16, 2023
संसद भवन परिसर में हंगामा करने वाले लखनऊ के सागर शर्मा के घर से सुरक्षा एजेंसियों को कुछ दस्तावेज भी मिले हैं. इनमें एक डायरी भी है, जिसमें की सागर ने दुनिया का और भारत का नक्शा बनाया हुआ है. यहाँ पर कुछ किताबें भी मिली है, जिनमें हिटलर की जीवनी और Sherlock homes की किताब भी इसमें शामिल है.

संबंधित वीडियो