उन्नाव रेप पीड़िता के सड़क दुर्घटना में घायल होने के बाद इस हादसे को लेकर कई तरह की बातें होने लगी हैं. कोई इस हादसे को एक सुनियोजित योजना का हिस्सा बता रहा है तो कोई इसे पुलिस की सुरक्षा में बड़ी चूक की तरह देख रहा है. इन सबके बीच यूपी के डीजीपी ओपी सिंह ने इस हादसे को लेकर एक बयान दिया है. उन्होंने कहा कि हम लोगों ने घटना के सामने आने के बाद ट्रक ओनर को पकड़ लिया है. शुरुआती जांच के मुताबिक यह एक दुर्घटना का मामला लगता है. 20 जुलाई को पीड़िता ने पुलिसकर्मी को कहा था कि अब हमें जरूरत होगी तो हम आपको बुला लेंगे. कल भी जब वह रायबरेली जा रही थीं तो उन्होंने हमारे पुलिसकर्मी से कहा कि हमें रास्ते में किसी और को भी कार में लेना है इसलिए हम आपको साथ नहीं ले जा सकते हैं. इस घटना में रेप पीड़िता खतरे से बाहर हैं. परिवार वालों ने इस घटना के पीछे साजिश की बात कही है. अगर पीड़ित परिवार सीबीआई जांच की मांग करता है तो हम यह मामला सीबीआई को भी दे सकते हैं.