महाराष्ट्र के पूर्व मुख्यमंत्री और नेता प्रतिपक्ष देवेंद्र फड़नवीस ने नवाब मलिक पर निशाना साधते हुए कहा कि उन्होंने फुलझड़ी जलाई है तो बम तो फूटेगा और दीवाली के बाद फूटेगा. उन्होंने पत्रकारों से कहा कि नवाब मलिक के अंडरवर्ल्ड के साथ क्या संबंध हैं, इसके सबूत मैं आपको भी दूंगा और राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी के अध्यक्ष शरद पवार को भी सबूत दूंगा.