मुंबई इमारत हादसा: सीएम फडणवीस बोले- 15 परिवारों के फंसे होने की आशंका

  • 1:27
  • प्रकाशित: जुलाई 16, 2019
दक्षिणी मुंबई के डोंगरी क्षेत्र में मंगलवार को चार मंजिल की एक इमारत ढह गई, जिसके मलवे में लगभग 40-50 लोगों के फंसे होने की आशंका है. बीएमसी आपदा नियंत्रण विभाग के एक अधिकारी ने यह जानकारी दी. केसरबाई इमारत मंगलवार सुबह लगभग 11.30 बजे ढह गई. इसके बाद अग्निशमन दल, पुलिस और आपदा प्रबंधन की टीमों ने घटनास्थल पर जाकर बचाव अभियान शुरू कर दिया. अब इस घटना के संबंध में मुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस ने कहा, " 15 परिवारों के यहां फंसे होने की संभावना दिखाई पड़ रही है. बिल्डिंग के रहवासियों ने नियम के अनुसार रिडेवलपमेंट के लिए एक डेवलपर को नियुक्त भी किया था. इसके लिए उनको परमिशन भी मिली थी. लेकिन डेलवपर ने इसको समय पर डेवलप किया या नहीं किया यह सारी चीजें जांच में सामने आएंगी. अभी सारा फोकस मलवे में फंसे लोगों को निकालने में है."

संबंधित वीडियो