BJP के नए अध्यक्ष बन सकते हैं Devendra Fadnavis, इन दिग्गजों का नाम भी रेस में-सूत्र

  • 3:10
  • प्रकाशित: अगस्त 01, 2024

महाराष्ट्र के उपमुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस बीजेपी के नए राष्ट्रीय अध्यक्ष (Bharatiya Janata Party's President) बन सकते हैं. नए अध्यक्ष पद की रेस फडणवीस (Devendra Fadanvis) का नाम सबसे आगे चल रहा है. इसके साथ ही भूपेन्द्र यादव और धर्मेंद्र प्रधान का नाम भी अध्यक्ष पद की रेस में है. दरअसल लोकसभा चुनाव में महाराष्ट्र में पार्टी के खराब प्रदर्शन के बाद फडणवीस ने सरकार से हटकर संगठन में काम करने की इच्छा केंद्रीय नेतृत्व के सामने जाहिर की थी. हालांकि उस वक्त उनका इस्तीफा स्वीकार नहीं किया गया था और न ही इस पर कोई फैसला लिया गया था. लेकिन अब सूत्रों के हवाले से मिल रही जानकारी के मुताबिक, फड़णवीस को संगठन में बड़ी ज़िम्मेदारी दी जा सकती है.

संबंधित वीडियो