Manali Cloudburst Disaster: मनाली से 10 किमी दूर बांग कस्बे में मशहूर शेर-ए-पंजाब रेस्टोरेंट की भयंकर तबाही! व्यास नदी के रातोंरात उफान ने पूरी इमारत को मिट्टी में मिला दिया, सिर्फ सामने की दीवार, गेट और मेन्यू बोर्ड बचे। NDTV की एक्सक्लूसिव रिपोर्ट में रवीश रंजन शुक्ला ने दिखाई तबाही की पूरी तस्वीर। भारी बारिश और बाढ़ ने रोहतांग रोड को काट दिया, चारों तरफ मलबा बिखरा है