आर्थिक गिरावट के बावजूद चीन की विस्तारवादी नीतियों में नहीं आया बदलाव, भूटान को ऐसे घेरा

  • 5:50
  • प्रकाशित: दिसम्बर 31, 2023
2023 चीन के लिए संभवतः किसी बुरे सपने की तरह गुजरा. वहां कई दशकों का सबसे भयावह भूकंप आया. आर्थिक गिरावट आई और एक रहस्यमय बीमारी आई, जिसने फिर दुनिया को डराना शुरू किया. इसके बावजूद शी की विस्तारवादी नीतियां चलती रहीं. ताइवान पर अपनी पकड़ बनाए रखने के अलावा चीन अमेरिका को टक्कर देने के लिए अपना Global असर फैलाने में लगा रहा. हालांकि, उसे जवाब भी मिला...भूटान पर अब चीन की निगाहें हैं...

संबंधित वीडियो