पश्चिम बंगाल (West Bengal) में जेपी नड्डा (JP Nadda) के काफिले पर हुए हमले को लेकर BJP और Trinamool के बीच टकराव बढ़ता जा रहा है. कानून-व्यवस्था पर चर्चा के लिए केंद्र द्वारा बुलाई गई बैठक में बंगाल के आला अधिकारी शामिल नहीं हुए. इस पर केंद्रीय गृह सचिव ने बंगाल के तीन IPS अधिकारियों को डेपुटेशन पर केंद्र भेजने का निर्देश तृणमूल सरकार को दिया. तृणमूल नेताओं का कहना है कि केंद्र सरकार प्रतिनियुक्ति पर अफसरों को भेजने के नाम तो मांग सकती है, लेकिन सीधे किसी विशिष्ट अफसर को नहीं बुला सकती. वहीं Bhopal के Hamidia अस्पताल में बिजली गुम होने से तीन Covid मरीजों की मौत का मामला गरमा गया है. वहीं राज्य के कुशाभाऊ ठाकरे अस्पताल में नवजातों की मौत के मामले में भी डॉक्टर विरोध प्रदर्शन कर रहे हैं.