देश प्रदेश : राजस्थान में जारी है रिजॉर्ट पॉलिटिक्स

राज्यसभा चुनाव से पहले राजस्थान में रिजॉर्ट पॉलिटिक्स जारी है. कांग्रेस ने राज्यसभा चुनाव तक अपने विधायकों को जयपुर के बाहर एक रिजॉर्ट में रहने को कहा है लेकिन यह विधायकों के लिए अनिवार्य नहीं है. अगर विधायक अपने घर जाना चाहते हैं तो जा सकते हैं. मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने इस बारे में कहा है कि उन्हें जानकारी मिली है कि मध्य प्रदेश की तर्ज पर राजस्थान में भी सरकार गिराने की कोशिश की जा रही थी. कांग्रेस के प्रदेश अध्यक्ष और उप-मुख्यमंत्री सचिन पायलट ने दावा किया कि राज्य में कांग्रेस एकजुट है और राज्यसभा के नतीजे पार्टी के पक्ष में आएंगे.

संबंधित वीडियो