राजस्थान में तीन दिन पहले जमीन विवाद में एक पुजारी की आग लगाकर हत्या कर दी गई थी. परिवार इंसाफ की मांग को लेकर धरना दे रहा था. परिवार का कहना था कि जब तक सरकार उनकी मांगें नहीं मानेगी, शव का अंतिम संस्कार नहीं किया जाएगा. शनिवार को सरकार ने परिवार को 10 लाख रुपये आर्थिक मदद, सरकारी नौकरी देने, परिवार को सुरक्षा देने, घर देने और दोषियों पर सख्त से सख्त कार्रवाई की मांग मान ली. जिसके बाद पुजारी का अंतिम संस्कार किया गया.