बिहार में इस साल विधानसभा चुनाव होने वाले हैं, ऐसे में उद्घाटन और शिलान्यास का दौर जोरों पर है. आज पीएम मोदी कोसी महासेतु का उद्घाटन करने जा रहे हैं. इस पुल का शिलान्यास 2003 में तत्कालीन प्रधानमंत्री अटल बिहारी वाजपेयी ने किया था. इस पुल से उत्तर-पूर्व भारत के लिए एक और रेल लिंक मिल जाएगा. बता दें कि पांच साल पहले पीएम मोदी ने बिहार के लिए सवा लाख करोड़ के पैकेज की घोषणा की थी.