दिल्ली में आज गणतंत्र दिवस के साथ साथ किसानों की ट्रैक्टर परेड भी होने जा रही है. ट्रैक्टर रैली की तैयारियों को देखते हुए कहा जा रहा है कि देश में अलग अलग हिस्सों से बड़ी संख्या में किसान ट्रैक्टर संग, रैली में शामिल होने के लिए पहुंच रहे हैं. पुलिस के लिए सुरक्षा चिंता तो है ही, किसान संगठनों के लिए भी यह बड़ी चुनौती है. रैली की सुरक्षा की जिम्मेदारी मंजीत सिंह राय को मिली है. उनसे बात की मुकेश सिंह सेंगर ने.