देश प्रदेश: नो मोटराइज्ड व्हीकल जोन की वजह से चांदनी चौक के ज्वैलर्स की बढ़ी परेशानियां

  • 15:12
  • प्रकाशित: अगस्त 13, 2021
चांदनी चौक में देश का सबसे बड़ा सर्राफा बाजार है कुचा महाजनी. जहां इन दिनों करोड़ों रुपये के सोना चांदी ठेले पर लादकर पहुंचाये जा रहे हैं. जी हां, सिक्योरिटी वैन से करोड़ों रुपये का सोना-चांदी ठेले पर लादकर कोई शौक से नहीं पहुंचाया जा रहा. दरअसल, अब चांदनी चौक का इलाका नो मोटराइज्ड व्हीकल जोन में बन गया है.

संबंधित वीडियो